South Africa vs Australia ODI: इन दिनों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अफ्रीका के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा को मिलाकर टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया चोट के चलते तीसरा वनडे नहीं खेल पाए थे, अब वो आखिरी दो वनडे से भी बाहर हो गए हैं. 


नॉर्किया बैक इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर हुए हैं. वर्ल्ड कप से पहले नॉर्किया की चोट अफ्रीका के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा भी खिंचाव के कराण सीरीज़ के अंतिम मैच नहीं खेल पाएंगे. बावुमा की जगह बाकी दो मैचों में एडन मार्करम अफ्रीका की कमान संभालेंगे. 


पेसर एनरिक नॉर्किया की चोट को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया, “अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया लोअर बैक इंजरी के कराण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. 29 वर्षीय नॉर्किया का स्कैन हुआ और स्पेशलिस्ट से सलाह ली गई, और वे इस हफ्ते के अंत में प्रोटियाज मेडिकल टीम की निगरानी में फिर से गेंदबाज़ी शुरू करेंगे.”


इसके अलावा क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान बावुमा की इंजरी पर बयान जारी किया गया है. कप्तान को हल्की चोट लगी है. बयान में कहा गया, “वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा सुपरस्पोर्ट पार्क में शुक्रवार को होने वाले चौथे वनडे में चयन के उपलब्ध नहीं होंगे. बावुमा के सीधे हाथ में खिंचाव आया और एहतियात के लिए उन्हें मैच से बाहर किया गया है. 


सीरीज़ में पीछे चल रही है अफ्रीका


बता दें कि अब तक खेले गए 3 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2 जीत के साथ 2-1 से आगे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. फिर तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में खुद को कायम रखते हुए 111 रनों की शानदार जीत हासिल की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Glenn Maxwell Became Father: ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी ने बच्चे को दिया जन्म, अनुष्का शर्मा ने दी बधाई