AUS vs SA LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका, केशव महाराज ने मार्नस लबुशेन को किया आउट
Australia vs South Africa Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
Australia vs South Africa Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार को आयोजित...More
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. पैट कमिंस की टीम को 134 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कंगारू टीम 40.5 ओवर में महज 177 रनों पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा है. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 175 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 ओवर के बाद 8 विकेट पर 169 रन है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 66 गेंदों पर 143 रनों की दरकार है. इस वक्त पैट कमिंस और एडम जम्पा क्रीज पर हैं.
मिचेल स्टार्क के बाद मार्नस लबुशेन पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है. मार्नस लबुशेन ने 74 गेंदों पर 46 रन बनाए. केशव महाराज की गेंद पर टेंबा बावूमा ने मार्नस लबुशेन का कैच पकड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 143 रन है.
मिचेल स्टार्क 51 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है. मिचेल स्टार्क और मार्नस लबुशेन के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. अब ऑस्ट्रलिया का स्कोर 7 विकेट पर 142 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर के बाद 6 विकेट पर 108 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्नस लबुशेन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 59 गेंदों पर 38 रनों का साझेदारी हो चुकी है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया को 23 ओवर में जीत के लिए 204 रनों की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर के बाद 6 विकेट पर 84 रन है. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 29 ओवरों में जीत के लिए 227 रनों की दरकार है, लेकिन कंगारू टीम के महज 4 विकेट बाकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशेन और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं.
कगिसो रबाडा ने मार्कस स्टोईनिस को आउट कर दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. मार्कस स्टोईनिस ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 70 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का पांचवा बल्लेबाज पवैलियन लौट चुका है. केशव महाराज ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. ग्लेन मैक्सवेल 17 गेंदों पर 3 रन बनाकर पैवलियन लौटे. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 65 रन है.
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जोश इंग्लिश को बोल्ड आउट कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11.1 ओवर के बाद 4 विकेट पर 56 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर के बाद स्टीव स्मिथ आउट हो गए हैं. स्टीव स्मिथ को कगिसो रबाडा ने आउट किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9.5 ओवर के बाद 3 विकेट पर 50 रन है.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर आउट हो चुके हैं. इससे पहले मार्को यॉन्सेन ने मिचेल मार्श को आउट किया. वहीं, लुंगी एंगिडी ने डेविड वार्नर को पवैलियन भेजा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन है.
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. मार्को यॉन्सेन ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों को पहला झटका लगा है. मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 7 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 5.5 ओवर में 1 विकेट पर 27 रन है.
साउथ अफ्रीका के 311 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर क्रीज पर उतर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन है.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर्स में अच्छी बॉलिंग की. एक वक्त लग रहा था कि अफ्रीका 350 रन का स्कोर आसानी से बना लेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. अफ्रीका की ओर से डी कॉक ने शतक लगाया, जबकि मार्कराम ने 56 रन की पारी खेली. स्टार्क दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. 30 मिनट के ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैदान पर उतरेंगे.
आखिरी दो ओवर्स में अफ्रीका का पारी थोड़ी लड़खड़ा गई है. मार्कराम के बाद क्लासेन भी आउट हो गए हैं. 44.1 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन है.
साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 40 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 232 रन है. मार्कराम 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आखिरी 10 ओवर में अफ्रीका की कोशिश कम से कम 100 रन बनाने की होगी.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 39 ओवर के बाद 3 विकेट पर 223 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और हेनरी क्लासेन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 26 गेंदों पर 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवैलियन लौट चुके हैं. क्विंटन डी कॉक को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 36 ओवर के बाद 3 विकेट पर 200 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और हेनरी क्लासेन क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 33 ओवर के बाद 2 विकेट पर 185 रन हैं. इस वक्त क्विंटन डी कॉक और एडन मार्करम क्रीज पर हैं. क्विंटन डी कॉक 102 गेंदों पर 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, एडन मार्करम 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 29 गेंदों पर 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक पूरा कर लिया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 91 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. क्विंटन डी कॉक 91 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक क्विंटन डी कॉक 8 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 30 ओवर के बाद 2 विकेट पर 171 रन है.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी कामयाबी मिल गई है. एडम जंपा ने रासी वान डैर डुसैन को आउट कर दिया है. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 28.3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 158 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 27 ओवर के बाद 1 विकेट पर 150 रन है. क्विंटन डी कॉक 86 गेंदों पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. रासी वान डर डुसैन 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 23वां ओवर जोश हेजलवुड करने आए. इस ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़े. क्विंटन डी कॉक 79 गेंदों पर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर के बाद 1 विकेट पर 136 रन है.
साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 68 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वह अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ा था. एक बार फिर साउथ अफ्रीकी फैंस की निगाहें क्विंटन डी कॉक पर टिकी हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर के बाद 2 विकेट पर 109 रन है.
साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा 55 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. टेंबा बावूमा को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया. वहीं, अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर के बाद 1 विकेट पर 108 रन है.
साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. क्विंटन डी कॉक 51 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 88 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 80 रन है. साउथ अफ्रीकी ओपनर टेंबा बावूमा और क्विंटन डी कॉक आसानी से रन बटोर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक 49 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि टेंबा बावूमा 41 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पहली कामयाबी का इंतजार है.
अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली है. 8 ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन है. डी कॉक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. बावुमा 15 रन पर पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट की तलाश है.
दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवरों के बाद 32 रन बनाए. डी कॉक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. बावुमा 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. स्टार्क ने 3 ओवरों में 13 रन दिए हैं. हेजलवुड ने 3 ओवरों में 15 रन दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 19 रन बनाए. डी कॉक 15 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. बावुमा 15 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग करते हुए जोश हेजलवुड ने 2 ओवरों में 6 रन दिए हैं. स्टार्क ने 3 ओवरों में 13 रन दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 6 रन बनाए. बावुमा 9 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. डी कॉक 3 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुगी एंगिडी, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. अफ्रीकी खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था.
नमस्कार, विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- AUS vs SA LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका, केशव महाराज ने मार्नस लबुशेन को किया आउट