T20 WC 2022, AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 के मुकाबलों का आगाज़ हो चुका है. इसमें पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बोर्ड पर लगाए. ओपनिंग पर आए डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों पर 92 रनों नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में कुल 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. सुपर-12 का यह मैच सिडनी में खेला जा रहा है.


न्यूज़ीलैंड को मिली अच्छी शुरुआत


न्यूज़ीलैंड की तरफ से ओपनिंग पर आए फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. फिन एलन ने 16 गेंदों में 262.50 के स्ट्राइक रेट से 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अच्छी लय में दिखाई देने वाले फिन एलन को जोश हेज़लवुड ने शानदार यॉर्कर मार पवेलियन की राह वापस भेजा.


इससे बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेल एडम ज़ैंम्पा का शिकार बने. कप्तान का विकेट गिरने के बाद पारी संभालने आए ग्लेन फिलिप्स भी बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे और 10 गेंदों में 12 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे.  


नाकाम साबित हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़


इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दिए. इसमें पेट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटाए. इसके अलावा एडम ज़ैम्पा ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं मार्कस स्टॉइनिस ने 4 ओवरों में 38 रन और मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 36 रन खर्च किए. जोश हेज़लवुड ने भी 4 ओवरों में 41 रन खर्च किए, लेकिन वो 2 विकेट लेने में कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें...


WI vs IRE: वर्ल्ड कप से बाहर होकर निराश हुए निकोलस पूरन, बताया कहां हुई टीम से चूक


T20 World Cup 2022: स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रखा 133 रनों का लक्ष्य, जॉर्ज मुंशी की शानदार पारी