AUS vs NZ 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार दूसरे टेस्ट में हरा दिया. क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को घर में घुसकर क्लीन स्वीप किया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जिताने में कप्तान पैट कमिंस ने अहम योगदान दिया. पहले बॉलिंग में उन्होंने कमाल किया और फिर बैटिंग में झंडे गाड़ ऑस्ट्रेलिया को विजयी बनाया.


ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मौजूद था. लेकिन यह टीम के लिए आसान नहीं रहा क्योंकि कंगारू टीम ने चेज करते हुए 80 रनों के स्कोर पर आधे यानी पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने कमाल करते हुए टीम को जीत दिला दी. कमिंस टीम को जीत दिलाने के लिए नाबाद रहे. इससे पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे.


कमज़ोर शुरूआत के बाद जीती ऑस्ट्रेलिया


279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी कमज़ोर रही. टीम को पहला झटका 8वें ओवर में स्टीव स्मिथ (09) के रूप में लगा. फिर 9वें ओवर में नंबर तीन पर उतरे मार्नस लाबुशेन (06) पवेलियन लौट गए. फिर उस्मान ख्वाजा ने 12वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिए, जो 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 रन बना सके. इसके बाद 15वें ओवर में कैमरून ग्रीन (05) आउट हुए और 25वें ओवर में क्रीज़ पर टिक चुके ट्रेविस हेड 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चलते बने. इस तरह 80 रनों के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौट गई. 


लेकिन यहां से ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी पलटी. छठे विकेट के लिए मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने 140 (174 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220 रन पर पहुंचा. इस पार्टनरशिप का अंत मिचेल मार्श के विकेट से हुआ, जो 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर बैटिंग के लिए उतरे मिचेल स्टार्क गोल्डन डक का शिकार हुए. 


इसके बाद एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने 61* (64 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम को जीत मिली. इस दौरान एलेक्स कैरी ने 15 चौकों की मदद से 98* रनों की पारी खेली. वहीं पैट कमिंस ने 4 चौकों की मदद से 32* रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी में नहीं खेलेंग रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका