Ashes Series 2021: एशेज का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच बुधवार से सिडनी (SCG) में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि क्लीन स्वीप से बच सके. मंगलवार को दोनों टीमों ने चौथे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने चौथे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है. चलिए इस बारे में जान लेते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया ने किए ये बदलाव


चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव किया गया है. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 से संक्रमित हो गए, जिसकी वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ट्रेविस की जगह उस्मान ख्वाजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. ख्वाजा को करीब 2 साल बाद टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा छोटन जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड टीम में बने रहेंगे. 


IND vs SA: अगले मुकाबले में रहाणे और पुजारा की हो सकती है 'छुट्टी', इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


इंग्लैंड ने किए ये बदलाव


इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. चौथे मुकाबले के लिए घोषित की गई प्लेइंग इलेवन में सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है. उन्हें सीरीज के दूसरे मुकाबले में मौका दिया गया था लेकिन तीसरे मुकाबले में बाहर कर दिया गया था. टीम के अहम गेंदबाज ओली रॉबिंसन चोट की वजह से चौथे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. 


IND vs SA: दूसरी पारी में इन बल्लेबाजों पर होगा भारतीय पारी को संभालने का पूरा दारोमदार, देखें रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन देख लीजिए 


डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड. 


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन देख लीजिए 


हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.