AUS vs AFG Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां अफगानिस्तान के कप्ताम हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में आज स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन नहीं है. इनकी जगह मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. उधर, अफगान टीम में आज भी चार स्पिनर्स खेल रहे हैं. फजलहक फारुकी की जगह नवीन-उल-हक को मौका दिया गया है.


अफगान कप्ताम शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा है, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी पारी में विकेट से सीम और स्पिन दोनों होंगे. हम फिलहाल अच्छे तरह से रन चेज कर रहे हैं. लेकिन आपको विपक्षी टीम की ताकत और पिच का मिजाज भी देखना होता है. आज हमारी टीम में फजल की जगह नवीन खेल रहे हैं. 


पैट कमिंस ने कहा, 'टॉस हारने से हमारे प्लान में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. जिस तरह से हमने लगातार पांच मैच जीते हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं. यह ऐसा ही चलता रहे. आज स्मिथ नहीं खेल रहे हैं, वह पूरी तरह फिट नहीं है. कैमरून ग्रीन भी नहीं है. मार्श और मैक्सवेल वापस आए हैं.'


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.


अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.


कैसा होगा आज पिच का मिजाज?
यह आमतौर पर वानखेड़े में मिलने वाली पिच नजर नहीं आ रही है. पिच सुखी है. ज्यादा घास नहीं है. स्पिनर्स को फायदा होने की संभावना ज्यादा है. पिच पर ग्रिप अच्छी है. पिच फ्लैट भी है. यानी बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलेगी. यानी तेज गेंदबाजों को कम मदद के आसार हैं. 


 


यह भी पढ़ें...


AUS vs AFG: अपनी स्पिन तिकड़ी के सहारे हमला बोलेगी अफगान टीम, ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगी जीत