AUS vs AFG Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (7 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है. दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं, अफगान टीम ने अपने 7 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए बचे हुए दो स्पॉट की रेस में बाकी टीमों से काफी आगे है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं.

वैसे, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इससे पहले तीन मुकाबले खेले गए हैं और इन तीनों मैचों में कंगारू टीम ने एकतरफा अंदाज में अफगान टीम को शिकस्त दी है लेकिन अब परिस्थितियां थोड़ी बदली हुई हैं. अफगानिस्तान की टीम अब पहले की तरह कमजोर नहीं है. उसने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए आज की चुनौती आसान रहने वाली नहीं है.

स्पिन तिकड़ी है अफगान टीम का हथियारअफगानिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ताकत उसकी स्पिन तिकड़ी साबित हुई है. राशिद खान, मुजीबउर रहमान और मोहम्मद नबी की इस तिकड़ी ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब गेंदबाजी की है. चौथे स्पिनर नूर अहमद ने भी जब-जब मौका पाया है तो दम दिखाया है. आज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगान का स्पिन अटैक ही सबसे बड़ी चुनौती पेश कर सकता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कई मौकों पर बिखरते हुए नजर आए हैं. ऐसे में अगर आज पिच से थोड़ी भी मदद स्पिनर्स को मिल गई तो अफगान टीम एक और उलटफेर करने की काबिलियत रखती है.

बल्लेबाज भी आ रहे हैं रंग में नजरवर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अफगानिस्तान के इक्का-दुक्का बल्लेबाज ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अब अफगान के 4 से 5 बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ मैचों से इस टीम के बल्लेबाज नियमित परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, कप्ताम शाहिदी और ओमरजई ने बैक टू बैक कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. निचले क्रम में इकराम, नबी से लेकर राशिद खान जैसे बल्लेबाज हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं. वानखेड़े की बैटिंग पिच पर अफगान बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.

तेज गेंदबाजी का एवरेज परफॉर्मेंसअफगान टीम में तेज गेंदबाजी भी कमजोर नहीं रही है. फजलहक फारुकी, नवीन-उल-हक और ओमरजई अहम मौकों पर विकेट लेते रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है. हालांकि टीम की फिल्डिंग थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. कुछ मौकों पर टीम ने आसान मौके गंवाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के आगे कहां ठहरती है अफगान टीम?निश्चित चौर पर अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में एक लाजवाब टीम बनकर उभरी है. टीम में तेज और स्पिन बॉलिंग में अच्छा संतुलन है. बल्लेबाजी भी अच्छी हो रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी अपने पुराने रंग में लौट आई है. कंगारू बल्लेबाज  ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. स्पिन विभाग में एडम जैम्पा कहर बरपा रहे हैं और स्टार्क-हेजलवूड और कमिंस की फास्ट बॉलिंग तिकड़ी के आगे विपक्षी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. ऐसे में अफगान टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से पार पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

Video: मैथ्यूज ने ऐसे लिया टाइम आउट का बदला, शाकिब का विकेट लेकर किया यह इशारा