Women IPL 2023: इस साल तमाम द्विपक्षीय सीरीज़ और आईसीसी टूर्नामेंट्स के अलावा पहली बार महिला आईपीएल (Women IPL 2023) भी खेला जाना है. नया साल शुरु होने के साथ इसके भी दिन धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को भेजे गए दस्तावेजों के मुताबिक, महिला आईपीएल के पहले सीज़न के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों की नीलामी के जरिये किया जाएगा. इस महिला आईपीएल को लेकर भी किसी भी तरह की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसके अलावा इसमें हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइज़ी को लेकर भी कुछ साफ नहीं हुआ है. 


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल के लिए फरवरी के महीने में ऑक्शन होगा. भारतीय खिलाड़ियों के लिए भेजे गए डॉक्यूमेंट्स में बीसीसीआई ने कैप्ड और अनकैप्ड दोनों क्रिकेटरों को खिलाड़ी ऑक्शन रजिस्टर में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है, जिसके लिए समय सीमा 26 जनवरी शाम 5 बजे निर्धारित की गई है. 


कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की होगी इतनी होगी बेस प्राइस


महिला आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें 50, 40 और 30 लाख रुपए शामिल हैं. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ 20 और 10 लाख रुपए की रखी गई है. 


नीलामी के लिए चाहिए होनी चाहिए 5 फ्रेंचाइज़ी 


मौजूदा आईपीएल प्रोटोकाल के मुताबिक, ऑक्शन रजिस्टर में पांच फ्रेंचाइजी की छंटाई की जाएगी ताकि नीलामी सूची तैयार की जा सके जिसे बाद में बोली के लिए पेश किया जाएगा. ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली नहीं लग पाएगी, लेकिन 'पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल' मे मौजूद होंगी, उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट चुना जा सकेगा. 


16 जनवरी को मीडिया राइट्स ऑक्शन


महिला आईपीएल के लिए होने वाले मीडिया राइट्स ऑक्शन को बीसीसीआई की ओर से कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था. अब बीसीसीआई इसे 16 जनवरी को आयोजित करेगी. 


ये भी पढ़ें...


AUS vs SA: उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक पूरा हुए बिना ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा