India vs Saudi Arabia, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत और सऊदी अरब की फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया मुकाबला सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 0-2 से गंवा दिया. यह दोनों के बीच राउंड-16 का मुकाबला था, जो हांगझाऊ के हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला गया. मैच में सऊदी के लिए मरन मोहम्मद ने दोनों गोल किए. भारत की ओर से एक भी गोल नहीं किया जा सका. 


पहले हाफ में 0-0 से बराबरी पर थी टीमें


मैच के पहले हाफ के बाद दोनों ही टीमें 0-0 से बराबरी पर थीं. पहले हाफ में सऊदी की ओर से कई मौकों पर गोल करने की कोशिश की गई, लेकिन भारत के मज़बूज डिफेंस के आगे वे नाकाम रहे. एशियन गेम्स में इससे पहले भारत ने जापान के खिलाफ राउंड 16 का मुकाबला खेला था, जिसमें भारत को 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं आज के मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ के बाद सऊदी की टीम और ज़्यादा आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दी. 


51वें मिनट पर सऊदी अरब के मरन मोहम्मद ने हेडर के ज़रिए टीम के लिए पहला गोल किया. मोहम्मद अबू अल शामत ने इस गोल में मरन की पूरी मदद की. इसके कुछ देर बाद ही यानी 57वें मिनट पर सऊदी की ओर से दूसरा गोल दागा गया. इस बार भी मरन ने ही अपनी टीम के लिए गोल किया. मरन के इन दो गोल से सऊदी ने 2-0 की बढ़त बनाई, टीम इंडिया जिससे आगे नहीं निकल सकी. इस तरह से भारत ने मुकाबला गंवा दिया. 


फीफा रैंकिंग में है बड़ा अतंर 


बता दें कि सऊदी अरब और भारत की फीफा रैंकिंग में बड़ा फर्क है. भारतीय फुटबॉल टीम की फीफा रैंकिंग 100 से भी बाहर है. रैंकिंग में भारत 102 जबकि सऊदी 57 पायदान पर है. भारत और सऊदी के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में 57 नंबर की रैंकिंग वाला सऊदी ही आगे दिखी है. दोनों के बीच छह मुकाबलों में सऊदी ने 20 गोल कर लिए हैं. वहीं भारतीय टीम सिर्फ 2 ही गोल दाग सकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, लाबुशेन को मिली जगह, एगर हुए बाहर