Asian Games 2023 Day 6 India's Schedule: एशियन गेम्स 2023 में आज छठा दिन है और अब तक भारत के खाते में कुल 25 मेडल्स आ चुके हैं. वहीं आज भारतीय दल से कई मेडल्स की उम्मीद है. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से लेकर कई खेलों में आज भारत मेडल्स ला सकता है. इससे पहले बीते गुरुवार (28 सितंबर) को भारत ने 3 पदक जीते थे. वहीं आज कई खेलों में भारत के मेडल्स पक्के हो चुके हैं. आइए जानते हैं आज 29 सितंबर को भारत का पूरा शेड्यूल कैसा है. 

29 सितंबर के लिए भारत का पूरा शेड्यूल

शूटिंग सुबह 6:30 बजे

महिला और पुरुष इवेंट. 

पुरुष-स्वप्निल कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योराण 50 मीटर थ्री पोज़शीन क्विलिफिकेशन और फाइनल (मेडल इवेंट). महिला-पलक, ईशा सिंह और दिव्या 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन और फाइनल (मेडल इवेंट).

बैडमिंटन

भारत बनाम थाईलैंड- सुबह 6:30 बजे. 

टेनिस सुबह 7:30 बजे

रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी मेन्स डबल्स चीनी ताईपे के खिलाफ (मेडल इवेंट).

सुबह 8:15 बजे 

टेबल टेनिस महिला सिंगल- भारत बनाम थाईलैंड.

सुबह 8:30 बजे

स्क्वैश में महिला और पुरुष इवेंट सेमीफाइनल मैच (मेडल इवेंट).

सुबह 9:00 बजे

10 मीटर एयर पिस्ट महिला सिंगल फाइनल (मेडल इवेंट).

टेबल टेनिस भारत बनाम सिंगापुर मेन्स डबल्स राउंड-16 मैच.

सुबह 9:35 बजे

टेबल टेनिस मेन्स डबल्स भारत बनाम चीन राउंड-16 मैच.

10:30 बजे

बैडमिंटन मेन्स और वुमेन क्वार्टर फाइनल (पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन)

सुबह 11:30 बजे

पुरुष 50 मीटर थ्री पोज़ीशन फाइनल (मेडल इवेंट).

भारत बनाम किर्गिस्तान ईस्पोर्ट मैच. 

12:00 बजे

मेन्स 57 किलोग्राम भार वर्ग परवीन बनाम जिचुन शू राउंड-16 मैच.

12:00 बजे के बाद

रोहन बोप्पना और रुतुजा भोसले मेन्स डबल्स सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ (मेडल इवेंट).

साइकलिंग- मेन्स डेविड बेकहम फर्स्ट राउंड  हीट (12:06).

साइकलिंग- मेन्स इसो एलबन फर्स्ट राउंड हीट (12:12).

भारत बनाम फिलिपींस ईस्पोर्ट (12:30).

1:30 बजे

टेबल टेनिस- भारत बनाम जापान मेन्स डबल्स राउंड-16 मैच.

1:35 बजे

मेन्स बॉक्सिंग 80 किलोग्राम भार वर्ग भारत बनाम किर्गज रिपब्लिक. 

2:05 बजे

टेबल टेनिस- सुत्रिता मुखर्जी और आहिका मुखर्जी महिला डबल्स वानमिसा एविरियायोथिन और जिनिपा सावेताबुत के खिलाफ राउंड-16 का मैच.

2:30 बजे

बैडमिंटन- भारत बनाम नेपाल मेन्स टीम क्वार्टर फाइनल. 

3:30 बजे 

हैंडबॉल- भारत बनाम चाइना महिला ग्रुप-बी मैच.

4:00 बजे 

हॉकी- भारत बनाम मलेशिया महिला. 

4:14 बजे

साइकलिंग-नीरज कुमार और हर्षवीर सेखों मैडिसन फाइनल.

4:30 बजे

महिलाओं की 400 मीटर हीट में ऐश्वर्या मिश्रा.

हैमर थ्रो फाइनल तान्या चौधरी और रचना कुमारी महिला इवेंट (मेडल इवेंट)

4:45 बजे बॉक्सिंग- निकहत जरीन बनाम हनान नासर महिला 50 किलोग्राम भार वर्ग.

4:46 बजे

एथलेटिक्स - हिमांशी मलिक महिलाओं की 400 मीटर हीट में.

4:55 बजे

एथलेटिक्स - मोहम्मद अनस मेन्स 400 मीटर हीट में.

शाम 5:03 बजे 

एथलेटिक्स - मोहम्मद अजमल मेन्स 400 मीटर हीट में

शाम 5:20 बजे

3×3 बास्केटबॉल- मेन्स पूल सी मैच में भारत बनाम चीन .

शाम 5:30 बजे

बास्केटबॉल - भारत बनाम मंगोलिया महिला ग्रुप ए मैच. 

6:15 बजे 

एथलेटिक्स - मनप्रीत कौर और किरण बालियान ने महिलाओं की गोला फेंक फाइनल (मेडल इवेंट)

 

ये भी पढ़ें...

Asian Games 2023 Day 5: शूटिंग टीम ने भारत को दिलाया गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पर भी हुआ कब्ज़ा; ऐसा रहा 5वां दिन