Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत की झोली में कुल 8 पदक आए, जिससे अब कुल पदकों की संख्या 22 पहुंच गई है. भारत ने जो 8 पदक जीते उसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इससे पहले शुरुआती 3 दिनों के खेल में भारत ने 14 पदक अपने नाम किए थे. चौथे दिन भारत को शूटिंग में सबसे ज्यादा पदक मिले जिसमें गोल्ड मेडल भी शामिल है. भारत अब तक 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं एशियन गेम्स में पदक जीतने के मामले में चीन पहले नंबर पर चल रहा है जो अब तक कुल 140 मेडल्स जीत चुका है, जिसमें 76 गोल्ड मेडल शामिल हैं.


शूटिंग में भारत ने दिन की शुरुआत मेडल जीतने से की जिसमें सबसे पहले सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं इसके बाद 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं 50 मीटर राइफल इवेंट में भारत की सिफ्ट कौर ने गोल्ड मेडल जीता.


स्कीट शूटिंग मेन्स टीम इवेंट में भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा, अनंतजीत सिंह और गुरजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. स्कीट मेन्स व्यक्ति इवेंट में अनंतजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता.


सेलिंग में भारत के विष्णु सरवनन ने मेन्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया.


भारतीय घुड़सवार हृदय छेडा और अंशु अग्रवाल व्यक्तिगत इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया. इससे पहले घुड़सवारी टीम ने 26 सितंबर को गोल्ड मेडल जीता था.


वूशु में भारत की रोशिबिना देवी ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है. अब 28 सितंबर को उनका मुकाबला चीन की खिलाड़ी के साथ होगा.


महिला हॉकी टीम ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए अपने पहले ही मैच में बड़ी जीत दर्ज की. सिंगापुर के खिलाफ मैच में टीम ने 13-0 से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच में संगीता कुमारी ने 3 गोल किए, जबकि नवनीत कौर ने 2 गोल किए.


इन खेलों में हाथ लगी निराशा


भारत को कुछ इवेंट्स में हार का भी सामना करना. इसमें बॉक्सिंग के राउंड-16 में शिव थापा को 57 किलोग्राम भार वर्ग में हार का सामना करना पड़ा. वहीं पुरुषों के 92 किलोग्राम भार वर्ग में संजीत भी राउंड-16 में हारकर बाहर हो गए. स्कैवेश में टीम इवेंट में भारत की पुरुष टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि हैंडबॉल में भारत ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 26-26 से ड्रॉ मुकाबला खेला.


 


यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: टी20 में युवराज की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड टूटा, नेपाल के दीपेंद्र ने 9 गेंद में ही जड़ा अर्धशतक