Asian Games 2023 Cricket Schedule: चीन में होने वाले आगामी 19वें एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट में भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें हिस्सा ले रही हैं. बेहतर रैंकिंग होने की वजह से दोनों ही टीमें अपने इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में सीधे मुकाबला खेलने उतरेंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से दोनों ही टीमों का एलान पहले ही किया जा चुका हैं. इसमें वनडे वर्ल्ड कप की वजह से टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आयेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत के कंधों पर रहने वाली है.


भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर लगे 2 मैचों के प्रतिबंध की वजह से यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती तभी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा. 19वें एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं पुरुष क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होने के साथ 7 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा.


एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के मुकाबले कहां पर खेले जायेंगे?


19वें एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के मैचों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में होगा, जिसमें झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में सभी मुकाबले खेले जायेंगे.


एशियन गेम्स 2023 का लाइव प्रसारण किस पर होगा?


भारत में एशियन गेम्स 2023 में सभी इवेंट्स का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसमें टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा वहीं मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी.


यहां पर देखिए भारत की पुरुष और महिला टीम एशियन गेम्स 2023 के लिए


भारतीय पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).


रिजर्व खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.


भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.


रिजर्व खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर.


यहां पर देखिए एशियन गेम्स 2023 का क्रिकेट इवेंट का पूरा शेड्यूल:


19 सितंबर – हॉन्गकॉन्ग बनाम चीन, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


19 सितंबर नेपाल बनाम सिंगापुर, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


20 सितंबर – इंडोनेशिया बनाम मलेशिया, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


20 सितंबर – विनर ऑफ मैच 1 बनाम दूसरे मैच का विजेता, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


21 सितंबर – यूएई बनाम भूटान, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


21 सितंबर – थाईलैंड बनाम ओमान, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


22 सितंबर – भारत बनाम चौथे मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


22 सितंबर – पाकिस्तान बनाम तीसरे मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 2, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


24 सितंबर – तीसरी टीम बनाम चौथे मैच की विजेता, क्वार्टर फाइनल 3, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


24 सितंबर – चौथे टीम बनाम पांचवें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 4, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


25 सितंबर – पहला सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


25 सितंबर – दूसरा सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


26 सितंबर – कांस्य पदक मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


26 सितंबर – फाइनल मुकाबला (गोल्ड मेडल मैच) भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल


28 सितंबर – ओमान बनाम सऊदी अरेबिया, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


28 सितंबर – हॉन्गकॉन्ग बनाम सिंगापुर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


29 सितंबर – मलेशिया बनाम बहरीन, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


29 सितंबर – नेपाल बनाम इंडोनेशिया, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


30 सितंबर – कतर बनाम कुवैत, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


30 सितंबर – यूएई बनाम भूटान, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


1 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम चीन, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


1 अक्टूबर – पहले मैच की विजेता टीम बनाम दूसरे मैच की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


2 अक्टूबर – मैच 3 बनाम मैच 4 की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


2 अक्टूबर – मैच 5 और मैच 6 की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


4 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम 8वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


4 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम 9वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 2, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


5 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम 10वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 3, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


5 अक्टूबर – भारत बनाम 7वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 4, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


6 अक्टूबर – पहला सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


6 अक्टूबर – दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


7 अक्टूबर – कांस्य पदक मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर


7 अक्टूबर – फाइनल (गोल्ड मेडल मैच), भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: क्या वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव टी20 की तरह कामयाब होंगे? खुद दिया जवाब