Indian Cricket Team, Asia Cup 2023: कल (रविवार) एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हुए थे. अब उन्हें स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने रिप्लेस किया है. सुंदर फाइनल से पहले कोलंबो पहुंचकर स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं. 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी गई. बीसीसीआई की ओर से जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि पुरुष चयन समिति ने वाशिंगटन सुंदर को अक्षर की जगह टीम में शामिल किया. आगे बताया गया कि सुंदर ने शाम को कोलंबो पहुंचकर भारतीय स्क्वाड ज्वाइन कर लिया. 


बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी लय में दिखे थे अक्षर 


सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल अच्छी लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करते हुए 34 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 1 विकेट भी चटकाया था. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं सुंदर 


बता दें कि वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 23 वर्षीय सुंदर अब तक 4 टेस्ट, 16 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. बैटिंग करते हुए उन्होंने टेस्ट में 265, वनडे में 233 और टी20 इंटरनेशनल में 107 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट चटकाए हैं. संदुर ने दिसंबर, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


एशिया कप फाइनल के लिए भारत का स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर. 






 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup Final 2023, IND vs SL: 2010 में भारत और श्रीलंका के बीच हुई थी आखिरी खिताबी भिड़ंत, जानें क्या रहा था रिजल्ट