Asia Cup 2023, Bangladesh Captain: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस बात पर जोर दिया है कि पीठ की चोट के कारण तमीम इकबाल के बाहर होने के बाद आगामी 2023 एशिया कप में वनडे कप्तानी के लिए शाकिब अल हसन उनके पसंदीदा उम्मीदवार हैं. 


बता दें कि हाल ही में संन्यास से यूटूर्न लेने के बाद तमीम इकबाल ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि, शाकिब वर्तमान में टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान हैं. इससे पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब टीम की कमान संभाल चुके हैं. 


इससे पहले नजमुल हसन ने संकेत दिए थे कि अगर तमीम एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो लिट्टन दास कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि, अब तमीम के कप्तानी छोड़ने के बाद अनुभव के आधार पर शाकिब कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. 


ढाका में पत्रकारों के साथ बातचीत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "हमने अभी तक कप्तानी पर चर्चा नहीं की है. हमें थोड़ा ब्रेक लेना होगा और इस बारे में सोचना होगा. जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर यह एक सीरीज होती तो हम उपकप्तान (लिट्टन दास) के साथ जा सकते थे, लेकिन अब हमें दीर्घकालिक सोचना होगा."


उन्होंने आगे कहा, "दो समस्याएं हैं. अगर हम लंबे समय के बारे में सोचें तो यह एक बात है. लेकिन विश्व कप भी करीब है और विश्व कप का दबाव बड़ा होता है. अगर मैं एक नए कप्तान का चयन करता हूं तो पता नहीं वो विश्व कप का दबाव झेल पाए या नहीं. तो हमें इस पर भी विचार करने की जरूरत है. यदि हम किसी को दीर्घकालिक आधार पर चुनते हैं और वह एक वर्ष के बाद उपलब्ध नहीं है, तो हम क्या करेंगे? इसलिए हमें इन चीजों पर चर्चा करने की जरूरत है."


BCB अध्यक्ष ने आगे कहा, "शाकिब पहली पसंद है, लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि वह दो साल तक खेलेंगे? हम यह नहीं जानते और इसलिए हमें उनकी योजना जानने और बोर्ड से बात करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि सबसे आसान विकल्प शाकिब है और इसमें कोई समस्या नहीं है."


ये भी पढ़ें...


Hitman Rohit Sharma: हिटमैन का इजाद कहां से हुआ था? रोहित शर्मा ने बताया है