Shahnawaz Dahani Criticize PCB Selectors: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान होने के बाद अब एक नया विवाद देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) द्वारा पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को टीम का नया मुख्य चयनकर्ता बनाया गया. इसके बाद उन्होंने 9 अगस्त को एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया. इसमें तेज गेंदबाज शहनवाज दाहनी को जगह नहीं मिलने के बाद वह भड़क गए हैं.


पाकिस्तानी टीम का एलान होने के बाद पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस टीम में शामिल तेज गेंदबाजों को लेकर एक ट्वीट किया. इसी पर दाहनी ने अपनी भड़ास निकालते हुए लतीफ और बोर्ड के खिलाफ अपना चयन ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की.


राशिद लतीफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शहनवाज दाहनी ने बोर्ड और चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की. इंजमाम की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने एशिया कप की टीम में शान मसूद और इसानुल्लाह को जगह नहीं दी. वहीं टीम में 2 साल के बाद फहीम अशरफ की वापसी देखने को मिली है.


शहनवाज दाहनी ने एशिया कप टीम में चयन ना होने पर राशिद लतीफ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लगता है कि दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं है. वहीं शहनवाज ने आगे लिखा कि एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने सवाल पूछने या चयनकर्ताओं को ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत भी नहीं की.


पीसीबी अब दहानी पर एक्शन लेने के मूड में


25 साल के शहनवाज दाहनी ने अब तक पाकिस्तानी टीम के लिए 2 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. दहानी के इस ट्वीट के बाद अब पाकिस्तानी बोर्ड ने उनके खिलाफ एक्शन लेने का मन बना रही है. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद दहानी ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.


 


यह भी पढ़ें...


Prithvi Shaw: इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा