Haris Rauf & Naseem Shah Replacement: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इसके अलावा बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट का शिकार हो गए हैं. पाकिस्तान ने हारिस रऊफ और नसीम शाह की जगह शहनवाज दहानी और जमन खान को टीम का हिस्सा बनाया है. इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले में हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए थे.


शहनवाज दहानी और जमन खान पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बने


रविवार को भारत के खिलाफ हारिस रऊफ ने गेंदबाजी की थी. लेकिन इसके बाद रिजर्व डे के दिन हारिस रऊफ चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. वहीं, हारिस रऊफ और नसीम शाह गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी नहीं करने आए. बहरहाल, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए हारिस रऊफ और नसीम शाह का चोटिल होना बड़ा झटका माना जा रहा है. पाकिस्तानी फैंस हारिस रऊफ और नसीम शाह की जगह टीम का हिस्सा बने शहनवाज दहानी और जमन खान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, यद देखना दिलचस्प होगा कि शहनवाज दहानी और जमन खान का प्रदर्शन कैसा रहता है?


भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया...


वहीं, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 228 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम महज 128 रन बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल दिखाया. कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: पड़ोसियों ने टीवी के साथ फोन भी तोड़ दिए, इरफान पठान का पाकिस्तान पर तंज


IND vs SL Toss: भारत ने जीता टॉस, प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव, मैच विनर खिलाड़ी की हुई एंट्री