India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match: एशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर अभी से फैंस के बीच में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों देश 50 ओवर फॉर्मेट में एक-दूसरे का आमना-सामना करेंगे. टीम इंडिया का अब तक एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. वहीं भारत में एशिया कप के मैचों का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने मुकाबले को लेकर अब एक नया पोस्टर भी जारी किया है.


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर इस नए पोस्टर में जहां एक तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिखाया गया है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी दिखाए गए हैं. पाकिस्तान ने एशिया कप को लेकर पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी का जिम्मा बाबर जहां संभालते हुए दिखाई देंगे. वहीं टीम में फखर जमान की भी वापसी देखने को मिली है.


पाकिस्तान की टीम एशिया कप से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है. इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच मुल्तान में 30 अगस्त को नेपाल की टीम के खिलाफ खेलेगी.






भारतीय टीम के एलान पर टिकी सभी की नजरें


एशिया कप को लेकर अभी तक पाकिस्तान के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की टीम का एलान हुआ है. सभी की नजरें इस समय भारतीय टीम के एलान पर टिकी हुई हैं, जिसमें लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी होने की उम्मीद फैंस जता रहे हैं. इसके अलावा लंबे समय के बाद 50 फॉर्मेट में शमी के साथ बुमराह की जोड़ी भी फैंस को देखने को मिलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs IRE: कल से भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ