Asia Cup 2023 Point Table: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. ग्रुप-ए से पाकिस्तान पहले ही अपनी जगह अगले दौर में बना चुका था, वहीं अब भारत भी पहुंच गया है. दोनों ही टीमों के बीच एक बार फिर से मुकाबला 10 सितंबर को देखने को मिलेगा.


एशिया कप 2023 में ग्रुप-बी से बांग्लादेश टीम की सुपर-4 में जगह लगभग पक्की हो चुकी है. वहीं दूसरी टीम का फैसला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 5 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ होगा. इसके बाद 6 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ग्रुप-बी में नेट रनरेट बन सकता है अहम


ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में स्थिति को देखा जाए तो उसमें बांग्लादेश दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ होने के बावजूद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं पहले नंबर पर काबिज श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ यदि लंका को बड़े अंतर से हार मिलती है तो वह नेट रनरेट के आधार पर क्वालीफाई नहीं कर पायेंगे. इस समय श्रीलंका का नेट रनरेट 0.951 का जबकि अफगानिस्तान का -1.780 का है.


भारतीय टीम का सुपर-4 में ऐसा रहेगा शेड्यूल


भारतीय टीम अब अपना सुपर-4 तीन मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. इसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी. इसके बाद टीम को दूसरे मैच में उसकी भिड़ंत ग्रुप बी की पहले नंबर की टीम से 12 सितंबर को होगी. वहीं भारत अपना आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: कल श्रीलंका में टीम इंडिया से जुड़ेंगे केएल राहुल, सुपर-4 के मैचों के लिए रहेंगे उपलब्ध