Asia Cup 2023 India Squad Live: राहुल-अय्यर की हुई वापसी, तिलक वर्मा को भी मिला मौका, ऐसी है एशिया कप के लिए भारत की टीम
Asia Cup 2023 India Squad Announcement Live Updates: एशिया कप के लिए भारत की टीम का एलान हो गया है. तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है.
ABP Live Last Updated: 21 Aug 2023 01:42 PM
बैकग्राउंड
पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होगा. एशिया कप में...More
पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होगा. एशिया कप में भारतीय टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी. एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी. इन्हीं 17 में से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जाएगा. हालांकि इस टीम में सिर्फ एक ही सरप्राइज देखने को मिल सकता है. तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर के बैकअप के तौर पर चुना जाएगा. वहीं संजू सैमसन का टीम से बाहर होना तय है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिलने जा रहा है. जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी का जिम्मा दिया जाएगा. हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे पर प्रभावित नहीं कर पाए इसलिए उनके हाथों से यह जिम्मेदारी जाना तय माना जा रहा है. हालांकि हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर भारत की लाइनअप का बेहद अहम हिस्सा होंगे. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी. अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. राहुल के पास नंबर पांच का जिम्मा रहेगा. राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हुए भी नज़र आएंगे. रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कुलदीप यादव नंबर वन स्पिनर का तमगा हासिल कर चुके हैं. उनका साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है. सुंदर ने भी आयरलैंड में फिटनेस साबित कर दी है. युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है. सुंदर के खेलने की वजह उनका ऑफ स्पिनर होना है और वह बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं.जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होने जा रहा है. बुमराह के अलावा सिराज और शमी टीम का हिस्सा होंगे. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को जगह दी जा सकती है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
हार्दिक पांड्या के पास ही रहेगी उपकप्तानी
सिलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा कायम रखा है. हार्दिक पांड्या के पास ही उपकप्तानी का जिम्मा है. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है.