India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलंबो में रविवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया फाइनल से पहले दो और मैच खेलेगी. उसका दूसरा मैच श्रीलंका से और तीसरा मैच बांग्लादेश से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब दोनों टीमें एक-बार फिर से मैदान में भिडे़ंगी.


पाकिस्तान के गेंदबाज पहले मैच में भारत पर भारी पड़ गए थे. टीम इंडिया टॉप चार बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए थे. अब उन्हें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगा. भारत का सुपर फोर में दूसरा मैच श्रीलंका से होगा. एशिया कप 2023 में पहली बार भारत और श्रीलंका का मैच होगा. इन दोनों के ग्रुप अलग-अलग थे. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच 15 सितंबर को आयोजित होगा. 


गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के बाद नेपाल के खिलाफ मैच खेला था. इसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता था. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन बनाए थे. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे. शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन बनाए थे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया था. पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं.


बता दें कि एशिया कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नजमुल शंतो टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 193 रन बनाए हैं. बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 3 मैचों में 168 रन बनाए हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पांड्या ने 2 मैचों में 87 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 2 मैचों में 85 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा के दिमाग में बना दिया अपना डर