Gautam Gambhir And Kamran Akmal fight: एशिया कप 2023 में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतज़ार है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत-पाक के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांचक रहा है. इस रोमांच को कभी-कभी खिलाड़ियों के गुस्से-गर्मी ने भी बढ़ाया है. 2010 के टूर्नामेंट में गौतम गंभीर और कामरान अकमल भिड़ गए थे. 


पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल और भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के बीच 2010 एशिया कप में बात इतनी बढ़ गई थी कि उनका बीच बचाव करने के लिए पहले तो साथ में बल्लेबाज़ी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी आए थे और फिर अंपायर्स ने बीच में आकर बात को सुलझाया और खत्म किया था. गंभीर पाकिस्तानी विकेटकीपर की बार-बार अपील करने से परेशान हो गए थे, जिसके बाद ये विवाद हुआ था. हालांकि बाद में अकमल ने खुलासा करते हुए इस बारे में बात की थी. 


अकमल ने बाद में किस्से लेकर बात करते हुए कहा था कि गंभीर अच्छे इंसान हैं और दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी. अकमल ने अपने एक बयान में कहा था, “एशिया कप 2010 में मेरे और गौतम गंभीर के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी. हम एक साथ खेल चुके हैं और वो अच्छे इंसान हैं. भारत-पाक मैच को लेकर काफी हाइप बनी रहती है. उन्होंने (गंभीर) खुद को गाली थी, लेकिन मुझे लगा कि मुझे गाली दी है. लेकिन वो खुद से ही बात कर रहे थे.”


मैच में जीता था भारत 


बता दें कि 2010 एशिया कप के उस मैच भारतीय टीम ने एक गेंद रहते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी. मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.3 ओवर में 267 ऑलआउट हो गई थी. रनों का पीछा करते हुए भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया था. भारत के लिए ओपनिंग पर आए गौतम गंभीर ने 97 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा एमएस धोनी ने 65 रन बनाए थे.  






 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup: वनडे एशिया कप की आखिरी भारत-पाक भिड़ंत में रोहित और धवन बने थे शतकवीर, 9 विकेट से मिली थी जीत