IND vs PAK: 2022 एशिया कप शुरू होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज़ 27 अगस्त से होगा. वहीं टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई में इस मैच को लेकर जमकर तैयारियां कर रही हैं. इस बीच खबर आई है कि आज दुबई में अभ्यास सत्र के बाद टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने अहम बैठक बुलाई है. 


इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दुबई में मैदान पर ही भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बैठक करेंगे. टीम मीटिंग के लिए लक्ष्मण कप्तान रोहित शर्मा और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर ही बैठक करेंगे. 


इस मीटिंग में वीवीएस लक्ष्मण के आधिकारिक तौर पर टीम के कोच का पदभार संभालने के बाद टीम संरचना और प्लेइंग इलेवन समेत कई विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होना तय है. इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग का एजेंडा भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला मुक़ाबला ही होगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया एशिया कप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है. राहुल जब तक कोरोना से रिकवर नहीं होते और टीम के साथ नहीं जुड़ जाते तब तक लक्ष्मण ही भारतीय टीम की देख-रेख करेंगे.


विराट कोहली ने किया जमकर अभ्यास


विराट कोहली ने बुधवार को टीम इंडिया के स्पिनर्स के सामने जमकर प्रैक्टिस की. युजवेंद्र चहल के अलावा विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंदों पर भी शॉट लगाए. विराट कोहली खुद भी यह दावा कर चुके हैं कि इंग्लैंड दौरे से वापसी के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है और अब वह पहले से ज्यादा मजबूत नज़र आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब


'मैं कोहली को नेट में देखकर ऐसा हैरान हुआ' राशिद खान ने शेयर किया विराट से जुड़ा दिलचस्प किस्सा; बताया- कैसे दूसरों से हैं अलग