India vs Srilanka Asia Cup 2022: श्रीलंका ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है. भारत को इससे पहले पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया था. अब वह हार के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों की बीच मजबूत साझेदारी बनी. निसंका ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. मेंडिस ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. चरिथ असलंका बिना खाता खोले आउट हो गए. अंत में भानुका राजपक्षे और दासुन शनका ने तूफानी पारी खेली. राजपक्षे ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. वहीं शनका ने 18 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए.


भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन दिए. रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट  लिया. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 35 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 30 रन दिए.


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सूर्य कुमार यादव ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 15 रन बनाए. विराट कोहली बना खाता खोले ही आउट हो गए. 


श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. करुणारत्ने और कप्तान शनका को 2-2 विकेट मिले. महीश तीक्षाना ने 3 विकेट झटके. 


यह भी पढ़ें : VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान ने भारत को दिया करारा झटका, वीडियो में देखें कैसे आउट हुए विराट कोहली