Asia Cup 2022, India vs Pakistan: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. हालांकि, वह काफी धीमे खेले. वहीं भारत भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की. हार्दिक ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार को कुल चार सफलता मिलीं. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पाक कप्तान बाबर आज़म को कैच आउट करा दिया. बाबर ने 9 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए. इसके बाद पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और पाक बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे. 


छठे ओवर में 42 के स्कोर पर पाक का दूसरा विकेट गिरा. आवेश खान की गेंद पर फखर ज़मान विकेट के पीछे कैच आउट हुए. उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान ने शानदार साझेदारी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. 


इफ्तिखार 22 गेंदों में एक छक्के और दो चौके की बदौलत 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाक ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इस दौरान रिजवान भी 42 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. 


वहीं आसिफ अली ने 10, मोहम्मद नवाज ने 01 और नसीम शाह ने 00 रन बनाए. अंत में शाहनवाज दहानी ने दो छक्कों की मदद से 16 और हारिस रऊफ ने नाबाद 13 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 140 के पार पहुंचाया.



यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: विराट कोहली के 100वें टी20 के लिए एबी डीविलियर्स ने दी शुभकामनाएं, कहा- हमें आप पर गर्व है


Video: कार्तिक ने नहीं की अपील, आवेश भी थे खामोश फिर भी चल पड़े फखर ज़मान, देखिए कैसे हुए आउट