IND vs PAK: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज (4 सितंबर) शाम भारत और पाकिस्तान (IND v s PAK) आमने-सामने होंगे. सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम पर वैसे तो पाकिस्तान का बोलबाला रहा है लेकिन पिछले मुकाबले में यहां भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. हालांकि भारत की इस जीत में टॉस की निर्णायक भूमिका रही थी. आज होने वाले महामुकाबले में क्या समीकरण बन रहे हैं और कौन सी टीम किन आंकड़ो में बाजी मारती नजर आ रही है, यहां पढ़ें...


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान भारी
इस स्टेडियम में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. टीम के बल्लेबाज बाबर आजम इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन (456) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (22) के नाम दर्ज हैं. वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक यहां सबसे ज्यादा मैच (22) खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं.





पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के रिकॉर्ड
पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें भारत को 21 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. उधर, पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें पाक टीम को 7 में जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी है.


एशिया कप में हेड टू हेड: भारत आगे
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं. 13 मैच 50-50 ओवर के फॉर्मेट में और दो मैच टी20 फॉर्मेट में हुए हैं. इनमें 9 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. वहीं 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. एशिया कप में पिछली चार भिड़ंत में भारत ने ही बाजी मारी है.


टी20 में हेड टू हेड: भारत आगे
दोनों टीमों के बीच ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो यहां भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें 8 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 2 जीत आई हैं.


टॉप ऑर्डर के भरोसे पाक, भारत मिडिल ऑर्डर में मजबूत
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत हद तक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान पर टिकी हुई है. पिछले मैच में इन तीन में से दो बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पाकिस्तान मैच हार गया. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत नहीं है. इसके उलट भारत के पास नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. हालांकि टॉप ऑर्डर में केएल राहुल और विराट कोहली उतनी लय में नहीं है लेकिन भारत का मिडिल ऑर्डर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं.


टॉस की भूमिका
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को होने वाले मैचों में टॉस बेहद महत्वपूर्ण होता है. यहां हमेशा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती और मैच भी जीतती है. यहां पिछले 18 मैचों में 16 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में ही टॉस के साथ ही जीत-हार भी 90% तय हो जानी है.


यह भी पढ़ें...