AFG vs PAK Match Preview: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी. सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. अगर अफगान टीम यह मैच भी हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी. वहीं, पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंच जाएगी. बता दें कि पाक टीम ने सुपर-4 राउंड में अपने पिछले मुकाबले में भारत को शिकस्त दी थी. उधर, अफगान टीम को अपन पिछले मुकाबले में श्रीलंका से मात खानी पड़ी थी. 


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक महज दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही हुए हैं. इन दोनों मैचों में पाक टीम को जीत हासिल हुई है. इस बार भी पाक टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. वैसै अफगान टीम ने भी इस एशिया कप में अब तक लाजवाब खेल दिखाया है. ऐसे में आज का मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
 
शारजाह की पिच औस मौसम का मिजाज
यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. स्पिनर्स यहां बेहद प्रभावी साबित होते हैं. पिछले एक साल में यहां खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का बल्लेबाजी औसत 150 से कम रहा है. हालांकि पिछले दो मुकाबलों में यहां पहले बल्लेबाजा करने वाली टीम ने 170+ रन बनाए हैं. मौसम की बात करें तो शारजाह इस वक्त बेहद गर्म है. मैच के दौरान भी यहां तापमान 30 डिग्री से ज्यादा बना रहेगा.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


अफगानिस्तान: हजरतुल्ला ज़ाजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक़, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन.