टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले आर अश्विन ने 500वां विकेट पिता को समर्पित किया है. अश्विन का कहना है कि उनके पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे और इसी वजह से आज वो यह मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन में आर अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए. अश्विन इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं. अश्विन से पहले भारत की ओर अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट हासिल किए.


अश्विन ने 13 साल के लंबे सफर के बाद टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए. अश्विन ने कहा, ''यह काफी लंबा सफर रहा. 500वां विकेट मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं. जिंदगी में चाहे कैसा भी पेस आया मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. मेरा पिता की बदौलत ही मैं जिंदगी में सब कुछ हासिल कर पाया हूं. मेरा पिता की हेल्थ भी खराब हुई है. फिर भी वो मुझे गेंदबाजी करते हुए जरूर देखते हैं. उन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है.''


मैच में करनी होगी वापसी


अश्विन ने इंग्लैंड की पारी में भी बात की. अश्विन ने आगे कहा, ''500 विकेट पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड जिस तरह से खेल रहा है, ऐसे में आपको ज्यादा ओवर नहीं डालने होते. इंग्लैंड अटैकिंग क्रिकेट खेल रहा रहा है. हमें सोचने का मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन मुझे लगता है आगे इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. पांचवें दिन तो बहुत मुश्किल होने वाली है. गेम बैलेंस में है और किसी भी तरफ जा सकता है. हम सुबह वापसी करने की कोशिश करेंगे. हमें प्रेशर से बाहर निकलने की जरूरत है.''


बता दें कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड अब भारत से 238 रन पीछे है. दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है.