IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने क्राउली का विकेट लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर अनुल कुंबले को पछाड़ दिया है. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जल्दी 500 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही अश्विन दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे कम गेदों में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने 500 विकेट लेकर इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी पीछे छोड़ दिया है.


सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने महज 87 मैचों में ही 500 विकेट हासिल कर लिए थे. अश्विन अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन को 98वां टेस्ट खेलते हुए 500वां विकेट हासिल हुए हैं. 105वें टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें टेस्ट में 500वां विकेट हासिल किया था.


भारत के सबसे बड़े मैच विनर


सबसे कम गेंदों पर 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा ने 25528 गेंद डालते हुए 500 विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 25714 गेंद डालते हुए 500वां विकेट नाम किया. जेम्स एंडरसन को 28150 गेंद डालने के बाद 500 टेस्ट विकेट हासिल हुए थे. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंद डालकर 500 टेस्ट विकेट हासिल किए थे.


अश्विन ने भारत के लिए 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. 13 साल के लंबे सफर के बाद अश्विन को 500वां टेस्ट विकेट हासिल हुआ है. हालांकि बीते 13 साल के सफर में अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. अश्विन ने 34 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. 8 मौकों पर अश्विन एक टेस्ट में 10 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 3300 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं और 5 शतक भी जड़े हैं.