England vs Australia 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जा रही है. अब तक तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिसमें दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते तो एक मैच इंग्लैंड ने जीता है. अब कल यानी बुधवार 19 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है. 


दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी स्पिनर के उतरेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि चौथे टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी. 


बता दें कि ग्रीन और हेजलवुड प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह शामिल होंगे. इससे पहले तीसरे टेस्ट में कैमरून ग्रीन नहीं खेले थे. उनकी जगह मिचेल मार्श को मौका मिला था. मार्श ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.




चौथे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन की हुई टीम में वापसी


तीसरे टेस्ट में जीत के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए ओली रॉबिन्सन की जगह जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 688 विकेट दर्ज हैं.


ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, शुरुआती दो दिन के बाद यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 


चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.


चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.


ये भी पढ़ें-


MCL 2023: ऑरोन फिंच की टीम के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन समेत फुल डिटेल्स