Stuart Broad Vs David Warner: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज़ 2023 का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है. मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड शानदार लय में दिखाई दिए. ब्रॉड ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटकाए. पहले उन्होंने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को आउट किया और फिर अगली गेंद पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. 


पिछले 10 सालों से वॉर्नर पर हावी ब्रॉड


स्टुअर्ट ब्रॉड पिछले 10 सालों से डेविड वॉर्नर पर हावी दिखे हैं. इस बार उन्होंने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार आउट किया है. 2013 से लेकर अब तक स्टुअर्ट ब्राड डेविड वॉर्नर को 15 बार आउट कर चुके हैं. इसमें ब्राड ने वॉर्नर को 11 पारियों में 9वीं बार इंग्लैंड में आउट किया है. वहीं, बाकी 6 बार उन्होंने वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया में आउट किया है. अब तक एशेज़ में सबसे ज़्यादा ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ माइक एथटर्न को सबसे ज़्यादा 19 बार आउट किया है. 






मार्नस लाबुशने को गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन


ब्रॉड ने मौजूदा वक़्त के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. लाबुशेन 23 पारियों में पहली बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं, यानी 23 पारियों बाद लाबुशेन ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया है. 






दो दिन बाद ऐसा रहा मैच का हाल 


मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की ओर से पूर्व कप्तान जो रूट ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की शतकीय पारी खेली. 


जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 5 विकेट के नुकासन पर 311 रन बना लिए हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 126* और एलेक्स कैरी 52* रन बनाकर लौटे. इंग्लैंड अभी मैच में 82 रनों से आगे है. 


 


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी की बदौलत कंगारूओं ने की वापसी, ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल