Nathan Lyon Injury: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज़ के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर नाथन ल्योन के रूप में बड़ा झटका लगा है. कैच लेने के चलते ल्योन के पैर मे चोट लग गई है. मैच के दूसरे दिन यानी 29 जून, गुरुवार को ल्योन कैच लेने के लिए भागे, जिसके चलते उन्हें पैर में इंजरी हो गई. 


इंग्लिश बल्लेबाज़ बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन के उपर 37वें ओवर में हवा में शॉट खेला, जिसे लपकने के लिए ल्योन ने डीप फाइनल लेग से भागना शुरू किया. हालांकि, ल्योन गेंद तक नहीं पहुंच सके और गेंद उनसे पहले ही गिर गई. इसके बाद ल्योन को दर्द में देखा गया. अपने आप को असहज देख ल्योन ने फिजियो बुलाया. 


इसके बाद ल्योन को मैदान के बाहर ले जाया गया. ल्योन इतना दर्द मे थे कि वे लड़खड़ाते हुए मैदान के बाहर गए. हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स समेत पूरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा ल्योन की इंजरी को लेकर परेशान दिखाई दे रहा था. ल्योन ऑस्ट्रेलियाई के प्रमुख स्पिनर हैं. वे कंगारू टीम के लिए अपना लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 


इस मैच में ल्योन ने ही ऑस्ट्रेलिया को पहला विकेट दिलावाया था. ल्योन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्राउली को अपना शिकार बनाया था. क्राउली 48 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. 


दूसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी


बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने दूसरे दिन वापसी करती हुई दिखाई दी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 416 रन बनाए. टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 15 चौकों की मदद से 110 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वॉर्नर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरा दिन खत्म होने तक 4 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया के पास 138 रनों की बढ़त मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हुए जो रूट, लाइन में नहीं है स्मिथ और कोहली