Ashes 2023 5th Test Last Day Weather Report: एशेज़ 2023 का पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. मैच के चार दिन पूरे हो चुके हैं. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रनों की दरकार है. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए पूरे 10 विकेट चाहिए हैं. मैच के चौथे दिन बारिश के चलते दो सेशन का खेल खराब हो गया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ करके भी सीरीज़ जीत सकती है. वहीं मैच के पांचवें दिन लंदन का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं. 


Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के पांचवें दिन की शुरुआत में बारिश की संभावना है. इसके अलावा पांचवें दिन बादल छाए रहने की आशंका है. हालांकि दोपहर तक सूरज निकल सकता है. वहीं दिन के दौरान तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच रहे सकता है. हालांकि तापमान कम भी हो सकता है. दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच हल्की बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. बारिश खेल में खलल ज़रूर डालेगी, लेकिन बारिश के चलते मैच में ज़्यादा देर तक की रुकावट नहीं होने की उम्मीद है.  


अच्छी स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया


मैच के चार दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है. चौथी पारी में कंगारू टीम 384 रनों का पीछा करने उतरी थी. चौथा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 135 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इस दौरान डेविड वॉर्नर 58 और उस्मान ख्वाजा 69 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे. 


ऑस्ट्रेलिया के नाम ही रहेगी सीरीज़


एशेज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे चल रही है. इससे पिछले संस्करण में भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ जीती थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज़ का आगाज़ किया था. इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की थी. फिर चौथा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. ऐसे में चौथा टेस्ट गंवाने के बाद एशेज़ ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


जसप्रीत बुमराह पर कपिल देव ने खड़े किए गंभीर सवाल, IPL को लेकर दे दिया बड़ा बयान