David Warner Injury: एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (ENG) के खिलाफ 94 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस समय चोट से जूझ रहे हैं. इससे पहले टीम को एक झटका लग चुका है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर पहले ही दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. अगर वॉर्नर मैच से पहले फिट नहीं हुए, तो टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी वॉर्नर की जगह उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दे चुके हैं. चलिए जान लेते हैं इन दिग्गजों का इस मामले पर क्या कहना है. 


रिकी पोंटिंग और ग्रेग चैपल ने किया ख्वाजा का समर्थन


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और ग्रेग चैपल वॉर्नर के चोटिल होने की स्थिति में उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में मौका देने का सुझाव दे चुके हैं. दोनों ही दिग्गजों का मानना है कि उस्मान ख्वाजा टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि अभी टीम मैनेजमेंट वॉर्नर की इंजरी पर कड़ी निगरानी कर रहा है और जल्द ही इस पर फैसला ले सकता है.  


IND vs SA: क्या टीम इंडिया में बढ़ी तकरार? रोहित टेस्ट और कोहली वनडे में नहीं खेलेंगे, 'संयोग' पर उठे सवाल


क्या बोले कप्तान पैट कमिंस? 


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट हो जाएंगे. अगर वॉर्नर चोट से नहीं उबरे, तो टीम मैनेजमेंट को एक नए ओपनर की तलाश करनी होगी. गौरतलब है कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा. पहला मुकाबला गाबा में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आए. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में इन 2 सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल, ये है वजह