Ashes 2021: एशेज सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड (England) का अब तक सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और टीम ने ऐतिहासिक सीरीज गंवा दी. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने कप्तान जो रूट (Joe Root) के गलत फैसलों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. कुछ दिग्गजों और फैंस ने रूट को कप्तानी से हटाने की भी मांग की है. एक तरफ इंग्लैंड का प्रदर्शन इस साल टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक रहा है, तो दूसरी तरफ जो रूट इस साल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं. चलिए इंग्लैंड और जो रूट के कुछ रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.


जो रूट ने इस साल टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रूट इस साल 15 टेस्ट मुकाबलों में 1708 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद युसूफ और विवियन रिचर्ड्स के नाम हैं. इतना ही नहीं जो रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 14 विकेट भी चटकाए हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट का 'बादशाह' बनाता है. साल 2021 में उन्होंने टेस्ट में 6 शतक लगाए. 


Goodbye 2021: क्रिकेट से लेकर हॉकी तक, इस साल कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? पढ़ें पूरी डिटेल


अच्छा नहीं रहा इंग्लैंड के लिए यह साल


इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2021 अच्छा नहीं रहा. टीम ने इस साल रूट की अगुवाई में 15 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले हारने के मामले में बांग्लादेश के बराबर पहुंच गई है. टीम ने पिछले 12 मुकाबलों में से केवल एक मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा लंबे समय से टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. एशेज के शुरुआती तीन मुकाबले गंवाने के बाद इंग्लैंड पर 5-0 से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. यही कारण है कि जो रूट की कप्तानी खतरे में आ गई है. 


Ranji Trophy 2022: मुंबई को लीड करेंगे Prithvi Shaw, टीम में शामिल हैं ये युवा सितारे


क्या बचेगी रूट की कप्तानी? 


एक तरफ इंग्लैंड के कुछ पूर्व दिग्गज रूट को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके समर्थन में भी उतर आए हैं. इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने हाल ही में जो रूट का समर्थन किया और उन्हें महान खिलाड़ी बताया. जानकारों की मानें तो इंग्लैंड अगर एशेज के बाकी दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करे, तो जो रूट की कप्तानी बच सकती है. अगर टीम यह सीरीज 5-0 से हारती है, तो कप्तानी को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.