Arshdeep Singh Bowling In 1st ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के सामने लगातार पवैलियन लौट रहे हैं. खासकर, अर्शदीप सिंह की गेंदों का मेजबान बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं, आवेश खान ने अर्शदीप सिंह का अच्छा साथ दिया. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले 6 ओवर में 21 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इस गेंदबाज ने रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसने और हेनरी क्लासेन को आउट किया.


अर्शदीप सिंह के सामने साउथ अफ्रीकी टॉप ऑर्डर लड़खड़ाई


साउथ अफ्रीका बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसने बिना कोई रन बनाए पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, टोनी डी जॉर्जी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह की बाउंसर पर केएल राहुल ने बेहतरीन कैच पकड़ा. टोनी डी जॉर्जी ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए.


लगातार पवैलियन लौटते रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज


इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. एडन मार्करम की टीम के बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. रीजा हेंड्रिक्स बिना कोई रन बनाए अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर महज 3 रन था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का पवैलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा.


खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर के बाद 6 विकेट पर 55 रन है. इस वक्त डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो क्रीज पर हैं. अब तक भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 6 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. वहीं, आवेश खान को 2 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


Sai Sudharsan Profile: पिता स्प्रिंटर तो मां वॉलीबॉल प्लेयर, साईं सुदर्शन के रगों में है स्पोर्ट्स; ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत के लिए साईं सुदर्शन कर रहे डेब्यू; रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका; देखें प्लेइंग इलेवन