IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं, पहले टेस्ट में भारत की गेंदबाजी निराशाजनक रही थी. दूसरे टेस्ट में इसने चिंता और बढ़ा दी है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बुमराह को नहीं बल्कि स्पिनर कुलदीप यादव का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहिए, उन्होंने इसका कारण भी बताया.
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट को लेकर क्लार्क ने बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में आप 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हो. उनके अनुसार कुलदीप विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और अगर वह प्लेइंग 11 में रहेंगे तो इसका फायदा शुभमन गिल एंड टीम को जरूर मिलेगा.
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच करेगी टर्न
माइकल क्लार्क ने कहा, "किसी एक गेंदबाज को दोष नहीं दूंगा, लेकिन इंडिया को कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए. वह एक शातिर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नहीं होने से दूसरे टेस्ट में इतना अंतर देखने को मिला."
क्लार्क ने कहा, "एजबेस्टन स्टेडियम की पिच थोड़ा टर्न करेगी, ऐसे में कुलदीप यादव खतरनाक हो सकते हैं. अगर कुलदीप लय में रहें तो इंडिया का जीतना आसान रहेगा. उनका प्लेइंग 11 में होना निर्णायक साबित हो सकता है."
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट को भी यही लगता है कि शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए. उन्होंने इसी पॉडकास्ट में कहा कि इंग्लैंड आक्रामक रवैया अपनाता है और कुलदीप यादव की गेंदबाजी वेरिएशन पर उन्हें मुश्किल भी हो सकती है.
किस गेंदबाज की जगह प्लेइंग 11 में आ सकते हैं कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरक़रार है, लेकिन अगर वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलते तो कुलदीप यादव उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अगर वो खेले तो संभावना है कि शार्दुल ठाकुर को बाहर होना पड़े. कुलदीप ने इससे पहले इंग्लैंड में 2018 में एक ही टेस्ट खेला है, उसमे उन्होंने 9 ओवरों में 44 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके थे.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.