Arjun Tendulkar will Play for Goa: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई (Mumbai) का साथ छोड़ दिया है. अब वह नए घरेलू सत्र में गोवा (Goa) की ओर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई की ओर से कम मौके मिलने पर अर्जुन ने यह फैसला लिया है. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) लेने के लिए अप्लाई भी कर दिया है.


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को आखिरी बार जनवरी में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्हें मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी. रणजी ट्रॉफी 2022 में ग्रुप स्टेज के लिए उन्हें मुंबई की स्क्वाड में जरूर शामिल किया गया लेकिन यहां उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला. इसके बाद रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट स्टेज में वह टीम से बाहर भी कर दिए गए.


सचिन तेंदुलकर की स्पोर्ट्स मैनजमेंट कंपनी 'SRT' ने इस मामले में कहा है, 'अर्जुन के लिए फिलहाल ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना जरूरी है. हम उम्मीद करते हैं कि यह शिफ्टिंग उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलने का मौका उपलब्ध कराएगी. वह अपने क्रिकेट करियर के नए फेज़ में जा रहे हैं.'


अब तक IPL में भी डेब्यू नहीं कर सके 
अर्जुन तेंदुलकर पिछले 2 साल से IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का भी हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. IPL 2022 में मुंबई की लगातार हार के चलते कई बार अर्जुन के डेब्यू की चर्चा हुई लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जा सके.


यह भी पढ़ें...


Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां


CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड