Arjun Tendulkar: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है. गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने डेब्यू रणजी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाया और अपने ही पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की. सचिन ने भी अपने डेब्यू रणजी मुकाबले में शतक लगाया था और अपने टैलेंट का परिचय दिया था. आइए जानते हैं 23 साल के अर्जुन का क्रिकेटिंग करियर में अब तक का सफर कैसा रहा है. 

अर्जुन ने खेली जानदार पारी

राजस्थान के खिलाफ अर्जुन को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 207 गेंदों में 120 रनों की जानदार पारी खेली. उनकी पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन ने पहले ही मुकाबले में दिखा दिया है कि वह केवल गेंदबाजी करना ही नहीं जानते हैं बल्कि मौका मिलने पर बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं.

मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेले हैं अर्जुन

अर्जुन ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और मास्टर का बेटा होने के कारण उन्होंने हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को तैयार किया. उन्होंने मुंबई के लिए अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है. मुंबई के लिए ही उन्होंने घरेलू टी20 डेब्यू भी किया था. 2021 में हरियाणा के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया था, लेकिन अन्य फॉर्मेट में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी. इंडियन प्रीमियर लीग में वह तीन साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

मौका तलाशने के लिए पहुंचे गोवा

मुंबई की टीम में जगह नहीं मिलने के कारण अर्जुन ने इस सीजन गोवा के लिए खेलने का फैसला लिया और यह उनके लिए काफी लाभदायक साबित हुआ. गोवा में आते ही उन्हें लिस्ट-ए डेब्यू करने का मौका मिला. विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसके बाद उन्हें रणजी डेब्यू करने का भी मौका मिला है. 

यह भी पढ़ें:

2022 में शतकों का सूखा खत्म करने वाले विराट कोहली का कैसा रहा प्रदर्शन, जानिए टेस्ट-वनडे और टी20 के सभी आंकड़े