नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर नन्ही परी आई है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई में बेटी को जन्म दिया है. अपने पहले बच्चे के जन्म पर कोहली काफी खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी.


विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, "हम दोनों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामनओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस वक्त हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए."






पिछले साल अगस्त में किया था प्रेगनेंसी का एलान


विराट कोहली ने पिछले साल अगस्त में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. विराट और अनुष्का के बारे में यह खुलासा होने के बाद दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे. फैंस के बीच दोनों की जिंदगी के इस बड़े पड़ाव को लेकर खुशी और उत्साह था. अब जब 'विरुष्का' की बेटी दुनिया में आ गई है तो सभी को उसकी पहली झलक पाने का इंतजार है.


ज्यादातर बड़े क्रिकेटर पहले बने बेटी के पिता


दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर बड़े क्रिकेटर्स पहले बेटी के ही पिता बने हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स पर नज़र डालें तो इन सभी के घर पहले बेटी ने ही जन्म लिया है. अब इस फेहरिस्त में किंग कोहली का नाम भी जुड़ गया है.


पैटरनिटी लीव पर हैं विराट


गौरतलब है कि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ही पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया से वापस स्वदेश आ गए थे. वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद उन्होंने एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भी हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद वह आखिरी तीन टेस्ट छोड़कर भारत वापस आ गए थे.


कोहली अब अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीन पर होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे की शुरुआत पांच फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी.