भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स टेस्ट चौथा दिन एक विवादित क्षण के कारण यादगार बन गया है. यह विवाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को लेकर है. दरअसल चौथे दिन पहले सेशन में सिराज ने बेन डकेट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवाया था. इस जीत के सेलिब्रेशन के समय सिराज का कंधा बेन डकेट से टच हो गया था. इस घटना के लिए सिराज को सजा दी जा सकती है.

यह मामला इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर का है. ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट का कैच लपका था. सिराज ने जोशीले अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया, इसी बीच अनजाने में उनका कंधा डकेट के कंधे से छू गया था. हालांकि रिप्ले से पता चला कि बेन डकेट, सिराज की तरफ मुड़े थे, जिसके कारण दोनों के कंधे टकराए.

किसे मिलेगी सजा?

ICC की नियमावली में आर्टिकल 2.12 के तहत खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ शारीरिक संपर्क नहीं कर सकते हैं. सिराज या फिर डकेट में से किसी को दोषी पाया जाता है, तो उन्हें लेवल 1 या लेवल 2 के आरोप में सजा दी जा सकती है. किसी खिलाड़ी को सजा तब मिलती है, जब वह किसी दूसरे प्लेयर को जानबूझकर टक्कर मारे.

इससे पहले सिराज तीसरे दिन के अंतिम ओवरों में भी जोश से भरे हुए नजर आए थे. स्टंप्स से कुछ देर पहले जैक क्रॉली जानबूझकर मैच में देरी कर रहे थे. इस वजह से सिराज और क्रॉली के बीच कहासुनी हो गई थी, इस बवाल में शुभमन गिल भी शामिल हुए थे.

आपको याद दिला दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए थे. ड्यूक्स बॉल को लेकर इस मैच में जमकर विवाद हुआ है, यही कारण था कि कप्तान गिल और मोहम्मद सिराज ने भी अंपायरों के साथ बहस कर चुके थे.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं अजिंक्य रहाणे? भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के बीच खुद बताया फ्यूचर प्लान