Anil Kumble India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले अपने करियर के दौरान कई बार यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं. कुंबले ने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया है. आज (17 अक्टूबर, 2023) कुंबले अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के परफॉर्मेंस के दिलचस्प किस्से को पढ़िए...


दरअसल 1999 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच दिल्ली में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इसे टीम इंडिया ने 212 रनों से जीत लिया था. टीम इंडिया के लिए कुंबले ने खतरनाक गेंदबाजी की थी. वे अकेले ही पाकिस्तान पर भारी पड़ गए थे. मुकाबले में भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम 172 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट लिए. उन्होंने 24.3 ओवरों में 75 रन दिए. 


भारतीय टीम पाकिस्तान के ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. इस दौरान टीम ने 339 रन बनाए. भारत के लिए गांगुली ने बादा 62 रन बनाए थे. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 207 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए कुंबले घातक साबित हुए. उन्होंने 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट लिए. कुंबले का यह परफॉर्मेंस यादगार रहा. उन्होंने सईद अनवर को 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में 212 रनों से हराया था.  


गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने करियर में 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान 35 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं. 






यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश पर अब तक भारी पड़ी है टीम इंडिया, पढ़ें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन