नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. रवि शास्त्री के निदेशक पद से हटने के बाद खाली पड़े टीम इंडिया के नए कोच पर आज फैसला हो जाएगा. कोच की रेस में रवि शास्त्री और अनिल कुंबले सबसे आगे चल रहे थे लेकिन सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच लगभग मान लिया है. सूत्रों कि मानें तो अनिल कुंबले के पास टीम के लिए अलग से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच चुनने की आजादी होगी.

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और पूर्व कोच लालचंद राजपूत के साक्षात्कार लिए थे. तेंदुलकर इस समय भारत में नहीं हैं इसलिए वह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया था.  

 

 

कुंबले का अनुभव - 

अनिल कुंबले के पास 132 टेस्ट और 271 वनडे मैचों का जबर्दस्त अनुभव है. उनके नाम सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है साथ ही टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से उनके नाम है. इतना ही नहीं खेल के प्रति उनका समर्पण और हौसला देखने लायक रहता था. कुंबले के पास आईपीएल की दो मजबूत टीमों के कोच के रूप में काम करने का अनुभव भी है.