Alyssa Healy Viral: बुधवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में यूपी वारियर्ज ने मुंबई इंडियंस को हराया. लेकिन मैट के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, यूपी वारियर्ज और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान एक शख्स मैदान में घुस गया. जिसके बाद यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी एलिसा हीली मैदान में घुसने वाले शख्स से भिड़ गईं. यह घटना तब हुई जब अंजली सरवानी ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज संजीवन सजना को आउट किया था.


सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?


सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगताार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो यूपी वारियर्ज ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया. यूपी वारियर्ज को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.






















यूपी वारियर्ज ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया


इससे पहले यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हैली मैथ्यूज ने 47 गेंदों पर 55 रन बनाए. यास्तिका भाटिया ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेाबाजों ने निराश किया. मुंबई इंडियंस के 161 रनों के जवाब में यूपी वारियर्ज की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यूपी वारियर्ज के लिए किरण नवगिरे ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें-


Watch: इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने विराट कोहली से की ये डिमांड! लेकिन क्या पूरी कर पाएंगे?


Ishan And Iyer: 'कुछ भी जबरदस्ती नहीं...', श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर विकेटकीपर बल्लेबाज का बड़ा बयान