Team India for T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 से 19 जून के बीच 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सिलेक्शन कमिटी की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रेस्ट दिया जाए और IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौका मिले.


अगर ऐसा होता है तो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि एक जुलाई को भारत को इंग्लैंड में साल 2021 में हुई टेस्ट सीरीज का एक बचा हुआ मुकाबला खेलना है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रखे गए सीनियर खिलाड़ियों को इस टेस्ट की तैयारी के लिए अच्छा वक्त मिल सकेगा. 


दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शिखर धवन हो सकते हैं कप्तान
IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. उनकी इस स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस की नई खोज तिलक वर्मा और सनराइजर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम लगभग तय माना जा रहा है. तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान और अर्शदीप को भी मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज से हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप चहल की जोड़ी भी एक बार फिर साथ दिखाई दे सकती है.


IPL के बाद ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम
IPL के ठीक बाद यानी 9 से 19 जून के बीच भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम दो टी-20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. यह मैच 26 और 28 जून को होंगे. इसी दौरान भारत की टेस्ट टीम 24 से 27 जून के बीच लिसिस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी. इसके बाद 1-5 जुलाई तक भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. 7 जुलाई से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.


यह भी पढ़ें..


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'