नई दिल्ली: बड़े-बड़े क्रिकेट लिजेंड्स के अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के ऐलान के बाद अब शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर के सबको चौंका दिया है. एलेक्स हेल्स ने अपनी टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है.
जबकि उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को अपनी टीम में लिया है. आक्रमक क्रिकेट के लिए जाने जाने वाले हेल्स ने अपनी टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को जगह दी है.
हेल्स ने सहवाग के जोड़ीदार के रूप में अपने टीम के साथी खिलाड़ी और इंग्लैड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को चुना है. जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को तीसरे नंबर पर रखा है साथ ही हेल्स ने पोंटिंग को अपनी टीम के कप्तान भी बनाया है.
हेल्स की टीम में ब्रायन लारा, जैक कालिस, विकेटकीपर के तौर पर श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा, शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लैन मैग्रा जैसे दिग्गज शामिल हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने भी अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी थी. संगाकारा ने अपनी टीम में 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को अपनी टीम में जगह दी हैं