Aleem Dar Injury: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस सीरीज़ में पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इस दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान एक ऐसा वाक़या पेश आया, जिसे देख सभी हैरान हो गए. दरअसल, इस मैच में फील्ड अंपायर अलीमदार के चोट लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


अपंयार ने गुस्से में ज़मीन पर फेंकी जर्सी


इस पारी के दौरान वसीम जूनियर की थ्रो की हुई एक गेंद अंपायर अलीमदार के पैर आकर लगी. थ्रो काफी ज़ोर से मारा गया था. गेंद लगने के बाद अलीमदार दर्द में दिखाई दिए. दर्द इतना ज़ोरदार था कि उन्होंने अपने हाथ में पकड़ी हुई जर्सी ज़मीन पर फेंक दी. जैसे ही गेंद अंपायर के पैर पर लगी, टीम के कप्तान बाबार आज़म ने वसीम जूनियर को नसीहत की. इसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी दिखाई दी.  


गेंद लगने बाद वसीम जूनियर ने अंपायर के उसी पैर सहलाते हुए दिखाई, जिस पर गेंद लगी थी. इस दौरान टीम के कप्तान बाबार आज़म सहित कुछ खिलाड़ी अलीमदार के पास खड़े दिखाई दिए. इसके बाद डॉक्टर ने आकर उनके पैर पर स्प्रे भी लगाया. 









हावी रहे पाकिस्तानी गेंदबाज़


इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 49.5 ओवरों में ही 261 रनों पर आलआउट हो गई. हालांकि, इसमें ड्वेन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों में 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज़ ने 10 ओवरों में 38 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नसीम शाह ने 3 विकेट झटके. वहीं हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 1-1 विकेट चटकाया.


ये भी पढ़ें...


Hockey World Cup 2023: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें फोटो