Alastair Cook Records: इंग्लैंड की टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में लगातार संघर्ष कर रही है. टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की खोज कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ संन्यास लेने के बाद भी एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) की फॉर्म में किसी भी तरह की गिरावट नहीं आई है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह लगातार रन बना रहे हैं. इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुक के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. 


लगातार बना रहे हैं रन 


टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कुक की फॉर्म पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2718 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 47.68 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक भी निकले हैं. अपने इस शानदार खेल की दम पर उन्होंने अपनी टीम एसेक्स को दो बार खिताब भी जिताया है. उनके इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से सभी की निगाह उन पर टिक गई है. 


कुक ने अपने क्रिकेटिंग करियर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 329 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 578 पारियों में 25,322 रन बनाए हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 72 शतक और 118 अर्धशतक दर्ज हैं. वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.


2018 में लिया था संन्यास 


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुक खराब फॉर्म से जूझते दिखे थे. इससे पहले भी उनका बल्ला खामोश रहा था. इसके बाद उन्होंने संन्यास का एलान किया था. बता दें कि 160 टेस्ट मैचों में कुक के नाम 12,254 रन बनाए हैं. कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 92 वनडे मैचों में 5 शतक और 19 अर्धशतकों की मदद से 3204 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा को आउट देने के फैसले पर उठे सवाल, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट