Ajinkya Rahane On CSK: मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस साल खेले गए आईपीएल के 16वें सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. रहाण को चेन्नई ने 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. रहाणे चेन्नई के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. अब रहाणे ने बताया कि कैसे चेन्नई की टीम उन्हें छूट दी थी. 


रहाणे ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करते हुए कहा, “सीएसके ने मुझे पूरी छूट दी और मुझे एक रोल दिया. पहले मुझे एंकर का रोल दिया गया था लेकिन सीएसके में मुझे मेरे नेचुरल गेम खेलने की छूट दी और मेरे खेल का समर्थन किया गया. और वास्तव में मेरा खेल आज़ादी और स्ट्रोक खेलने के साथ खेलना है.”


भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसमें अजिंक्य रहाण को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. रहाण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप के फाइनल के ज़रिए टीम इंडिया में वापसी की. फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके वे एक बार फिर टेस्ट टीम के उपकप्तान बन गए. 


आईपीएल 2023 से पलटी किस्मत


रहाणे को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया था. 16वें सीज़न में रहाणे ने 14 मैच खेले थे, जिसमें 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 32.60 की औसत और 172.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे. 


आईपीएल में रहाणे के शानदार प्रदर्शन ने एक बार भारतीय सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और टूर्नामेंट के तुरंत बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप के फाइनल में उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया. डब्ल्यूटीसी में रहाणे ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मैच की पहली पारी में उन्होंने 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: आखिरी ओवर में चाहिए थे 15 रन, गिर चुके थे 9 विकेट, धोनी ने ऐसे किया था कमाल