Narendra Modi Stadium Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनेंगे? दरअसल, इस वर्ल्ड कप में ज्यादातर मैदानों पर बल्लेबाजों की मौज रही है, बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. नतीजतन, वर्ल्ड कप के दौरान लगातार हाई स्कोरिंग मैच होते रहे.


इस पिच पर बल्लेबाजी होगी आसान...


आंकड़े बताते हैं कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी आसान रहती है, यानि बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं, लेकिन इस पिच पर स्पिनरों के लिए मदद रहती है. इस पिच पर वनडे मैचों में तकरीबन 5 रन प्रति ओवर बल्लेबाज रन बनाते हैं. हालांकि, इस साल आईपीएल में यह आंकड़ा बदला नजर आया. दरअसल, आईपीएल में बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. इस मैदान पर कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले. वहीं, इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया था. साउथ अफ्रीका ने साल 2010 में भारत के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 365 रनों का स्कोर बनाया था. इस मुकाबले में जैक कैलिस और एबी डी विलियर्स ने शकक बनाया था.


दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा?


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस विकेट पर घास है, लेकिन मुझे लगता है कि पिच थोड़ा धीमा खेलेगा. हमलोग एक बार कल फिर पिच का मुआयाना करेंगे और फिर पिच के मिजाज को भांपने ने की कोशिश करेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिच के निरीक्षण के बाद कहा कि मैं पिच को अच्छे से नहीं भांप पाता हूं, इस बात को दोहरा रहा हूं. लेकिन पिच ठोल लग रही है, बहरहाल 24 घंटे बाद देखा जाएगा.


इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पिच पर भारत ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था. इस मैदान पर पहला मुकाबला खेला गया था. उस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रनों का स्कोर बनाया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final: रोहित शर्मा को टॉस विवाद में फंसाने वाले पाकिस्तानियों को वसीम जाफर ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में अपना 'स्पेशल लक' साथ लेकर आएगी ऑस्ट्रेलिया, क्या टीम इंडिया के लिए कठिन होगा मुकाबला?