ICC ODI Ranking: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ-साथ भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैकिंग (ICC ODI Rankings) में भी उछाल मारी है. इस मैच से पहले भारतीय टीम रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं न्यूज़ीलैंड का नंबर वन ताज़ भी खत्म हो गया है. 


रायपुर मैच से पहले ऐसा था हाल


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनड मैच में न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट के करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद थी. वहीं, इंग्लैंड 113 रेटिंग प्वाइंट्स के सथ नंबर दो, ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन और भारतीय टीम 111 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर चार पर मौजूद थी.


भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर किया बड़ा फेरबदल


अब भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को रायपुर में हराकर वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल किया है. भारत की इस जीत के बाद, इंग्लैंड की टीम 113 रेटिंग और 3400 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर आ गई है. वहीं, लगातार दो मैच हारने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम 113 रेटिंग और 3166 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो पर खिसक गई है. इसके अलावा भारतीय टीम 113 रेटिंग और 4847 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पर आ गई है. वहीं तीन पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर आ गई है. 


भारतीय टीम ऐसे बन सकती है नंबर वन


गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन की टीम बन सकती है. दोनों के बीच अगला मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम वनडे की नंबर वन टीम बन जाएगी.


 


 


ये भी पढ़ें...


स्टीव स्मिथ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, टी20 क्रिकेट में जड़ा लगातार दूसरा शतक, इस बार जड़े 9 छक्के और बना दिए 125 रन